होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पर्यटन विभाग कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की राष्ट्र व राज्य हाड़ोती स्तर पर प्रचार की सामग्री जारी की ।
सभी व्यवस्थाओं को चाक चोबंद किया ।
कोटा 25/12/2025 होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डीवीजन पर्यटन विभाग जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर मंथन हुआ । होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर पियूष सामरिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी अनिल कुमार सिंघल कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी पुलिस प्रशासन के अधिकारी पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव नगर निगम की उपायुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिओम शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक में अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के तीन दिवसीय आयोजन का सम्पूर्ण कार्यक्रम का ब्योरा दे.
Heavenly India: Travel & Tourismpedia International